श्री बिहारी स्वरूप 1979 बैच के प्राविन्शियल सिविल सर्विस (कार्यकारी शाखा) के अधिकारी रहे है। श्री बिहारी स्वरूप 30 नवम्बर 2013 को डायरेक्टर, स्टेट प्लानिंग इंस्टीटयूट, लखनऊ के पद से सेवानिवृत हुये है। श्री बिहारी स्वरूप सी.डी.ओ. रायबरेली तथा उत्तर प्रदेश शासन में डायरेक्टर फिशरीज़, अपर महानिदेशक (कारागार), रजिस्ट्रार फर्म्स एन्ड सोसाइटीज, उ.प्र. एम.डी.पी.सी.एफ., विशेष सचिव ऊर्जा, विशेष सचिव आवास, निदेशक महिला कल्याण एवं डायरेक्टर जनरल युवा कल्याण जैसे महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे है।

श्री बिहारी स्वरूप ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 1977 में अर्थशास्त्र में प्रथम श्रेणी में मास्टर आफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पी.सी.एस. (कार्यकारी शाखा) में आने के पूर्व श्री बिहारी स्वरूप सी.एम.पी. डिग्री कालेज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग में लेक्चरर के पद पर भी कार्यरत रहे हैं। श्री बिहारी स्वरूप ने मोती लाल नेहरू रीजनल इन्जीनियरिंग कालेज, इलाहाबाद में Department of Humanities में भी लेक्चरर के पद पर कार्यरत रह चुके है।

श्री बिहारी स्वरूप एक अच्छे स्पोर्ट्समैन भी रहे है। श्री स्वरूप लॉन टेनिस के नियमित खिलाड़ी है। लॉन टेनिस के अतिरिक्त श्री बिहारी स्वरूप शूटिंग एवं क्रिकेट के भी शौकीन रहे हैं।